Chhattisgarh

KORBA BREAKING NEWS : तेज रफ्तार दो मोटर साईकिल आपस में भिड़े,112 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया

उरगा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत दमखांचा मेन रोड बेंदो नाला के समीप दो मोटर साइकिल का आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गया वही स्थानीय लोगों के बताए अनुसार दोनों मोटरसाइकिल का स्पीड बहुत ज्यादा होने से यह हादसा हुआ है वही दोनों मोटरसाइकिल का परखच्चे उड़ गये हैं दुवारी निवासी रामलाल एक बच्चे को बाइक की टंकी पर बैठाकर बाइक चला रहा था बच्चे एक्सीडेंट हुआ तो फुटबॉल की तरह उछल कर खेत के पास जा गिरा बच्चा सकुशल है वहीं रामलाल का पैर टुट गया दुसरा व्यक्ति जांजगीर निवासी चंदन के साथ दो व्यक्ति थे एक का हाथ टुटा एक का पैर जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।वहीं स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दिए सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए कोरबा जिला अस्पताल ले जाया गया ।

Related Articles

Back to top button