Chhattisgarh

KORBA BREAKING : 44 हाथियों के झुंड ने पनगवां में दो मकानों को तोड़ कर 2 मवेशियों को मार डाला

कोरबा,25नवंबर। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में 44 हाथियों के झुंड ने पनगवां में दो मकानों को तोड़ कर 2 मवेशियों को मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। एक पखवाड़े के भीतर हाथी 12 मवेशियों को कुचलकर मार चुके हैं। लगातार घटना के बाद भी वन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं।

Also read : कार अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत, 4 घायल

ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय हाथी गांव के आस-पास ही घूम रहे थे। हाथियों ने मोहर सिंह और प्रीतपाल के मकान को तोड़ दिया। उसके बाद रमेश के खलिहान में बंधे मवेशियों को मार डाला। इस दौरान वन अमला नहीं पहुंचा। घटना के बाद कोई वन अधिकारी भी नहीं आया। अब ग्रामीण अपनी सुरक्षा खुद कर रहे हैं। हाथियों का झुंड अभी भी इसी क्षेत्र में घूम रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पसान में अभी तक प्रभारी रेंजर के भरोसे ही वन विभाग का काम चल रहा है।

Related Articles

Back to top button