Chhattisgarh
KORBA BREAKING : हसदेव नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत. शादी समारोह में शामिल होने आए थे बच्चे

कोरबा, 04 मई I जिले के उरमाल गांव के समीप से होकर बहने वाली हसदेव नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए परिवार के भाई बहन बड़े पिताजी के साथ नदी में नहाने गए थे, जहां दोनों डूब गए. काफी खोजबीन के बाद दोनों के सोन नदी से बरामद किए गए.
रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए 3 वर्षीय रेयांश और 6 वर्षीय ज्योत्सना पटेल की मौत से उनके गांव देवर माल और कुदुरमल में शोक की लहर दौड़ गई है.
Follow Us