KORBA BREAKING : स्कूल बस में अचानक लगी आग…धू-धू कर जलने लगी बस….

कोरबा, 10 फरवरी I जिले में जैन पब्लिक स्कूल के बच्चो से भरी बस में भीषण आग लगाने से हड़कंप मच गया है. बस देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी. लेकिन, आनन-फानन में सभी बच्चों को बस से सुरक्षित उतार लिया गया है.
गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर बस छुरी कटघोरा छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान छुरी मुख्य मार्ग में वाहन आगजनी हो गई. आनन-फानन में सभी बच्चों को नीचे उतार कर जान बचाई गई. वहीं घटना की तत्काल सूचना दमकल टीम को दी गई.
Follow Us