Chhattisgarh

Korba Breaking : शाॅर्ट सर्किट से शिक्षक के घर में लगी आग….फ्रिज,कूलर समेत वाॅशिंग मशीन जलकर खाक….

कोरबा, 13 फरवरी । जिले के सिविल लाईन थानांतर्गत सीएसईबी पूर्व काॅलोनी के एक मकान में आज आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। शाॅर्ट सर्किट के कारण घर में रखे फ्रिज में आग लग गयी जिसके बाद और भी कई सामान आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग को काबू पाया। आगजनी की घटना में मकान मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार सीएसईबी काॅलोनी पूर्व स्थित शिक्षक के मकान में आग लग गई। शाॅर्ट सर्किट के कारण घर में रखे फ्रिज में आग लग गई जिसके बाद आग ने वहां रखे कूलर,वाॅशिंग मशीन सहित समानों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे सामान पूरी तरह से जल गया। शिक्षक दिनेश जायसवाल सरस्वति शिशु मंदिर में पढ़ाते हैं,जो अपने घर में थे तभी आग लग गई जिसके बाद घर में मौजूद लोगों ने बाहर आकर अपनी जान बचाई। सूचना के करीब आधे घंटे के बाद नगर सेना का दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना कर रही है।

Related Articles

Back to top button