Chhattisgarh
Korba Breaking : वृद्धा और उसकी पालतू की खून से लथपथ मिली लाश, गले मे चोट के निशान…मौके पर पहुंची पुलिस
कोरबा, 23 सितम्बर ।जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज घर पर अकेली रह रही एक वृद्धा और उसकी पालतू बिल्ली की रक्तरंजित लाश मिलने से गांव में सनसनी व्याप्त है। हत्या का संदेह है किंतु पुलिस की विवेचना से पहले कुछ कहना उचित नहीं होगा।
घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैराबहार लाफा की है। यहां 60 वर्षीया बंधन कुंवर का शव उसके घर में मिला और पास मृतका की पालतू बिल्ली का भी शव पड़ा मिला।
सूचना पर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक तौर पर मृतका के गले में चोट के निशान दिखे हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होगी। थाना प्रभारी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलने उपरांत जांच की दिशा तय होगी।
Follow Us