Chhattisgarh
KORBA BREAKING : पिकअप ने बाइक सवार को लिया चपेट में, मौके पर ही मौत….

कोरबा ,23 फरवरी I कटघोरा रोड के बरबसपुर मार्ग पर आज दर्दनाक हादसा हुआ ।यहां तेज रफ्तार अपनी पिकअप ने मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि लहंगाबहार निवासी बर्फ लेने के लिए जा रहा था।। रास्ते में ही पिकअप ने ठोकर मार दी।।फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है
Follow Us