Chhattisgarh

KORBA BREAKING : नाबालिग लड़की को भगाकर जबरदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

कोरबा, 16 मार्च I थाना दर्री क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की ने 15/03/22 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मनीष धृतलहरे पिता दीपचंद उम्र 19 वर्ष इनसे तुमसे बहुत प्यार करता हूँ शादी करूँगा कहकर इसे भगा ले जाकर इसके साँथ जबरदस्ती बलात्कार किया है। कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 74/23 धारा-363, 376 भादवि., 4, 6, पाक्सो एक्ट दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री रॉबिन्सन गुड़िया के मार्गदर्शन पर प्रकरण के आरोपी के पता तलाश तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी मनीष धृतलहरे पिता दीपचंद उम्र 19 वर्ष निवासी विक्की ढाबा के पीछे पट्टा लाइन दर्री की तत्काल पतासाजी कर पकड़कर थाना लाया गया जो पूछताछ पर अपराध घटित करना कबूल किया।

जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करना सिद्ध पाये जाने से आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, उमाशंकर, महिला प्रधान आरक्षक सुनीता कश्यप, स्मिता बेक,म.आर. रामेश्वरी कंवर,आरक्षक राजेन्द्र रात्रे की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button