Chhattisgarh

KORBA BREAKING : नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के सरकारी बंगले में ED का छापा

कोरबा, 21 जुलाई । जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है । जिसमें शुक्रवार की तड़के कोरबा में नगर निगम के कमिश्नर प्रभाकर पांडे के सरकारी बंगले में भी छापा पड़ गया। सुबह 5:00 बजे ईडी की टीम दो वाहनों में सवार होकर रायपुर से सीधे उनके बंगले पहुंची। सीआरपीएफ के जवानों के साथ मौजूद अधिकारी सीधे बंगले में घुसे, जहां दस्तावेजों के साथ लैपटॉप की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

बंगले को सील कर दिया गया है। गेट के बाहर सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद है जो  अनधिकृत व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दे रहे हैं। आयुक्त प्रभाकर पांडे भी अंदर हैं उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। ईडी के छापे के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। प्रभाकर पांडे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले कोरबा में सीधे किसी भी अधिकारी के यहां इस तरह सीधे छापा नहीं पड़ा था। हालांकि कोरबा से जुड़े अधिकारियों के दफ्तर व आवास पर जरूर छापा पड़ा चुका है।

Related Articles

Back to top button