Chhattisgarh
KORBA BREAKING : उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात महिला की मिली लाश
कोरबा,07 अक्टूबर। उरगा थाना अंतर्गत कटबितला के पास नहर में कोरबा से बहते हुए अज्ञात महिला की डेड बॉडी मिला है।जिसे गोताखोर के द्वारा बाहर निकाला गया है,वही अभी भी महिला की पहचान नहीं हुई है वही उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी मौके पर पहुंचे और लाश की शिनाख्त में जुटे हुए हैं।

Follow Us