मारपीट कर आगजनी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कोंडागांव, 16 अप्रैल । कोंडागांव पुलिस ने मारपीट कर आगजनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना माकड़ी द्वारा आरोपी किशन नेताम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी धरमूराम नेताम पिता स्व0 डोलराम नेताम, निवासी ओटेण्डा भरार्पारा ने दिनांक 14.04.2023 को थाना माकड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 14.04.2023 के दोपहर 02 बजे आरोपी किशन नेताम पिता धरमूराम नेताम निवासी ओटेण्डा द्वारा प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को गाली गलौज कर, धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी देकर मारने के लिए डण्डा लेकर दौड़ाया और बाद में मकान में आग लगाया एवं घर में रखे कपड़े, राशन सामान तथा अन्य सामान को जला दिया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकडी मे अपराध क्रं. 18/2023 धारा 294,323,506,436 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के आदेश से एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी निमितेष सिंह के पर्यवेक्षण पर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर घटना स्थल ओटेण्डा जाकर आरोपी किशन नेताम पिता धरमूराम नेताम, उम्र 27 वषर् जाति गोंड निवासी ओटेण्डा को ग्राम ओटेण्डा में घेराबंदी कर पकडा गया। जिसे दिनांक 14.04.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कायर्वाही में थाना प्रभारी माकड़ी निरीक्षक सोनसिंह सोरी, सहायक उपनिरीक्षक राकेश भोयर, गिरीष कतलम, प्रधान आरक्षक सहदेव कुंजाम एवं आरक्षक धन्नू पटेल का कार्य सराहनीय रहा ।




