National

लखनऊ में धारदार हथियार से किशोरी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ, 04 नवम्बर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक किशोरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिवार ने दुष्कर्म के बाद बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।दुबग्गा थानाक्षेत्र के मौराखेड़ा में रहने वाली एक किशोरी रोजाना की तरह नित्यक्रिया के लिए शुक्रवार को खेत गई और वापस नहीं लौटी। बेटी के काफी देर तक घर न लौटने पर परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। खेत में ही बेटी की खून से लथपथ हालत में शव पड़ा हुआ था। शव के पास ही एक चाकू बरामद हुआ है, जिसमें खून के निशान लगे हुए हैं। गांव की बेटी की हत्या की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

घटना से लोगों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी दिख रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी, थाना प्रभारी, सर्किल थाना की फोर्स के अलावा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। शव की दशा को देखकर स्थानीय लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।एसीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक 17 साल की किशोरी का शव खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौका मुआयाना किया है। प्रथमदृष्टया जांच में यह बात सामने आ रही है कि युवती की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जल्द ही हत्यारों गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button