Chhattisgarh

Korba Breaking : अनियंत्रित होकर गिरी बियर से भरी ट्रक, बोतल उठाने में लगे आसपास के लोग….लगा लंबा जमा….

कोरबा, 07 मई। आज सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी मुख्य चौक में एक बियर से भरी ट्रक अनियंत्रित हो गई। जिससे ट्रक में रखी बियर की लगभग 25 पेटी नीचे सड़क पर गिर गई।जैसे ही सड़क पर बियर की पेटी गिरी उतने में ही बोतलों को लूटने के लिए लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग बीयर की बोतल लेकर भागे. घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतार लग गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बोतल अपने हाथ में लेकर खड़े हैं. तो कुछ बोतल लेकर मौके से चलते बने।

Related Articles

Back to top button