Chhattisgarh

KORBA ACCIDENT NEWS : पुल से नीचे गिरी बाइक, सवार तीन युवकों में से एक की मौत, दूसरा घायल, तीसरा फरार

कोरबा,28 मार्च। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां बाइक सवार तीन युवक पुल से नीचे गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना बालको थानां अंतर्गत अजगर बहार मार्ग की है।

मिली जानकारी के अनुसार बाइके सवार तीन युवक अजगर बहार साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पुल के नीचे उनकी बाइक गिर गई जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। रात करीब दस बजे सामने आई इस घटना की जनकारी मिलते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है, वहीं फरार तीसरे युवक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button