विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के प्रयास से कलेक्टर के द्वारा विकासखंड के नहरों से सिल्ट हटाने के लिए नरेगा के अंतर्गत कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई

विकासखंड के नहरों से सिल्ट हटाने का कार्य शुरू, विधायक ने किया निरीक्षण।
अकलतरा, 22 जून। विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के प्रयास से कलेक्टर के द्वारा विकास खंड के नहरों से सिल्ट हटाने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत विकासखंड के सोनादुला, सांकर, अकलतरी, मधुवा, पोंड़ी दलहा ,चंगोरी, खटोला, सराईपाली, बरपाली ,सूअरमाल, साजापाली, बुटराभांवर ,अर्जुनी ,परसदा, कापन, लटिया,कल्याणपुर बनाहिल सहित विकासखंड के 34 गांव के लोगों को नहर मरम्मत कार्य में रोजगार मिलेगा वहीं नहरों से सिल्ट हटने से खरीफ फसल के लिए किसानों को टेल एरिया में भी पानी मिल सकेगा।

इस संबंध में विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई मेरी पहली प्राथमिकता है। अकलतरा विधानसभा में नहरों का जाल बिछा हुआ है लेकिन सालों से नहरे में सिल्ट जमा होने के कारण किसानों को टेल एरिया में पानी नहीं मिल पाता था।
इस विषय में लगातार चर्चा कर क्षेत्र के किसानों, सरपंचों, सिंचाई विभाग एवं जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर विकास खंड के नेहरों से सिल्ट हटाने एवं मरम्मत कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद विकासखंड के अधिकांश गांव में नहरों से सिल्ट हटाने व मरम्मत कार्य प्रारंभ हो गया है। विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा परसाही नाला गांव में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की गई। क्षेत्र के किसानों के द्वारा नहरों के मरम्मत कार्य प्रारंभ कराने के लिए विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है।