Chhattisgarh

KORBA : 25 फीट ऊंचे डेम से अज्ञात युवक ने लगाई छलांग, टापू पर घंटों फंसा रहा युवक, बचाने कूदे पुलिस वालों की भी बन आई जान पर

कोरबा, 18 सितम्बर। जिले के राताखार एनीकट डेम में सुबह सनसनीखेज घटना हुई। आज सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात युवक तेज बहाव के बीच बने टापू पर फंस गया। बताया जा रहा है कि युवक ने 25 फीट ऊंचे डेम से छलांग लगाई थी। डेम के ऊपर उसकी बाइक खड़ी मिली, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अकेले ही वहां आया था।

घटना को सबसे पहले मछुआरों ने देखा और तत्काल पुलिस व 112 डायल को सूचना दी। खबर मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची। युवक को बचाने के लिए थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता अपने दो साथियों के साथ नदी में कूद पड़े। लेकिन रेस्क्यू के दौरान तेज धारा में बहकर उनकी जान पर बन आई। मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्यूब फेंका और आरक्षक गुप्ता की जान बचाई। इस रोमांचक घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी की जद्दोजहद साफ नजर आती है।

नगर सेना की टीम लगातार युवक को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी और यह भी साफ नहीं है कि उसने छलांग क्यों लगाई। करीब आधे दिन से टापू पर फंसा युवक अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button