Chhattisgarh
KORBA : 24 अक्टूबर को बंद रहेगा पशुवध कार्य
कोरबा ,23 अक्टूबर (वेदांत समाचार)| 24 अक्टूबर भगवान महावीर निर्वाण दिवस के विशिष्ट पावन अवसर पर नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त वधशालाओं में पशुवध का कार्य व मांस की बिक्री पूर्ण रूप से बंद रहेगी तथा वधशालाएं बंद रखी जाएंगी। निगम द्वारा समस्त पशुवधकर्ताओं को आदेशित करते हुए कहा गया है कि उक्त तिथि को किसी भी प्रकार का पशुवध कार्य न करें, मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखें, किसी भी दुकान में मांस विक्रय करते पाए जाने पर मांस जप्त करने के साथ ही यथोचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Follow Us