Chhattisgarh

KORBA : 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस….

कोरबा,17 मार्च। दर्री थाना क्षेत्र के ग्राम कुमगरी में रहने वाली कक्षा 12वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने किस कारण से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इस बात का पता नहीं चल सका है। बीती रात सामने आई इस घटना की जानकारी सुबह हुई। जिसके बाद मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

दर्री थाना क्षेत्र के ग्राम कुमगरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। परीक्षा के बीच छात्रा द्वारा उठाए गए इस कदम से सभी स्तब्ध हैं। छात्रा का नाम नीलिमा कंवर है। उसने किस कारण से खुदकुशी की इस बात का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि बीती रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था।

आज सुबह छात्रा ने खुद को अपने दुपट्टे से घर के म्यांर से लटका लिया। कोटवार के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। परिजनों से पूछताछ करन के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल छात्रा की लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button