Chhattisgarh

KORBA : 11 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही

कोरबा,25नवंबर। पाली जिला कोरबा में चलाये जा रहे निजात कार्यक्रम, नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध शराब, अवैध नशीली दवाईया के बिक्री रोकथाम के लिये अभियान व बेसिक पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा, संतोष सिंह से उचित दिशानिर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन परं पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए दिये गये अपराध पर अकुंश लगाने अपराधिक गतिविधियों अवैध शराब, अवैध नशीली दवाईयां एवं गुड़ा बदमाश, उपद्रवीयों, लूट, डकैती चोरी पर अकुंश लगाने हेतु मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.11.2022 को ग्राम लबदापारा पोंड़ी थाना पाली के निवासी आरोपी नूतेन्द्र कश्यप द्वारा अवैध रूप से ब्रिकी करने के नियत से अपने घर के बाड़ी में रखे 11 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button