दमोह के बरवांसा में युवक को गोली मारी: दलित समाज के 3 लोग घायल, 4 लोगों पर गोली चलाने और लातों से पीटने का आरोप

[ad_1]

दमोहएक घंटा पहले

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले बरवांसा गांव में सोमवार रात 7.30 बजे दलित परिवार के एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। इसके अलावा 2 लोगों को लाठियों से पीटकर घायल किया गया है। तीनों घायलों को रविवार रात 8 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गोली लगने से घायल राजकुमार अहिरवाल की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

घायल ने बताया घटनाक्रम

घायल राजकुमार ने बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार को अस्पताल देखने के लिए दमोह आ रहा था। रास्ते में झाड़ियों में छिपे आरोपी नरेश राजपूत, रमेश राजपूत, धर्मवीर राजपूत और एक अन्य ने उन्हें रोका और लाठियों से हमला कर दिया। जब वो घायल होकर जमीन पर गिरा, तो आरोपी नरेश, रमेश जो कि हाथ में बंदूक लिए थे, सिर पर लात रखकर पीछे से गोली चला दी।

घायल युवक जबलपुर रैफर

सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया नरेश राजपूत, रमेश राजपूत पर गोली मारने का आरोप है। राजकुमार को गोली लगने से हालत नाजुक है, जिसे जबलपुर रैफर किया गया है। वही दो अन्य लोग लाठी की पिटाई से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।

पुलिस घटना स्थल पर रवाना

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि घटना की खबर मिलने के तत्काल बाद ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। दोनों ही पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुके हैं, जिनके पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं।

ये खबरें भी पढ़ें

दलित परिवार के 3 लोगों की हत्या:महिला से छेड़खानी का आरोप, दबंगों ने गोलियां बरसाईं

​​​​​​​ट्रिपल मर्डर में झकझोरने वाला खुलासा:गोली मारने के बाद नब्ज टटोली, फिर सिर पत्थर से कुचला; मौत कंफर्म होने पर भागे आरोपी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button