Chhattisgarh

KORBA : सेजस मदनपुर में विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया, उत्पीड़न रोकने विधिक अधिनियमो की दी गई जानकारी

कोरबा/ रजकम्मा (पाली), 16 जुलाई – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत सेजस मदनपुर रजकम्मा हाई स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र नारायण कैवर्त एवं श्रीमती रमा साहू का प्रभारी प्राचार्य पुष्पक साहू ने आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य को पटल पर रखा।अधिकार मित्रो के द्वारा छात्र-छात्राओं को शासन से प्राप्त निःशुल्क कानूनी सहायता, चाइल्ड हेल्पलाइन की उपयोगिता,बाल विवाह को रोकने पर पहल, मोटरयान अधिनियम अंतर्गत अवयस्को के गाड़ी चलाने पर जुर्माना, बालश्रम,बाल अधिकार अधिनियम,पॉक्सो एक्ट,बेड टच-गुड टच में अंतर,सायबर अपराध,डिजिटल अरेस्ट, एस टी एस सी सदस्यों के उत्पीड़न रोकने सम्बंधी कानून,पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011,लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 ,एक लाख से कम वार्षिक आय वाले अनाथ परिवार के न्यूनतम दो बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक प्रतिमाह 4000 रुपये की छात्रवृत्ति योजना, सहित सितंबर माह में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।

दसवी की छात्रा तनीषा के द्वारा तात्कालिक विषय पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर उसकी जिज्ञासा को शांत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने एवं आभार पुष्पक साहू ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में कुमुदिनी राम,कमलेश्वरी साहू,सितारा अग्रवाल,कल्पना कुजूर सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button