सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक की दर्दनाक मौत, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप…

खरगोन। जिले के बड़वाह में सड़क किनारे पैदल जा रहा अज्ञात युवक ट्रक की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक का हाथ धड़ से अलग हो गया। जिसके बाद गम्भीर रूप से घायल युवक की जिंदगी बचाने के लिए मौके पर खड़े कुछ जागरूक युवकों द्वारा घायल शख्स को हाथ ठेले पर रख कर दौड़ लगाते हुए बड़वाह के सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।
यह दर्दनाक घटना बुधवार दोपहर की है। इस दौरान अज्ञात युवक पैदल-पैदल इंदौर रोड की ओर जा रहा था तभी बड़वाह की ओर से आ रहे ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने की वजह से ट्रक का पहिया युवक के ऊपर से निकला, जिससे उसका एक हाथ धड़ से अलग हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे घायल अवस्था में तत्काल हाथ ठेले पर रखकर कुछ मीटर दूर स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक घटना के कुछ घंटे पहले से उसी क्षेत्र में काफी देर से घूम रहा था।