Chhattisgarh
KORBA : ससुराल लौटी महिला ने किया आत्महत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस….

कोरबा,25 अप्रैल । जिले से आत्महत्या की खबर सामने आयी है जहां कुसमुंडा थाना क्षेत्र से एक महिला के आत्महत्या कर लिया है. महिला अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुसी कर ली. नाम गौतमी 27 वर्षीय पनागर रहती थी। गौतमी का 4 साल पहले कुसमुंडा निवासी विक्की लांझी के साथ शादी हुई थी।
इसके 6 महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण गौतमी 8 महीने पहले मायके चली गई थी. सामाजिक बैठक के बाद गौतमी अपने ससुराल लौटी थी. जैसे ही घटना की सूचना कुमुण्डा थाना पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। और परिजनों का बयान दर्ज किया. इस मामले में जांच की जा रही है।
Follow Us