Chhattisgarh

KORBA : समंस वारंट तामील में तेजी लाने के लिए समन वारंट आरक्षकों की ली गई मीटिंग

पेशी तारीख के 2 दिवस पूर्व न्यायालय वापस करना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कोरबा, 23 सितम्बर । माननीय न्यायालय से जारी समन एवं वारंट की शत-प्रतिशत तामिली सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा सभी थाना चौकियों में समंस वारंट तामिली का कार्य देख रहे आरक्षकों का मीटिंग लेकर निर्देश दिया गया । संतोष सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि माननीय न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के साक्षियों को न्यायालय में उपस्थित करने हेतु सूचना देना पुलिस की जिम्मेदारी है , जिसका सम्यक निर्वहन किया जाना आवश्यक है । माननीय न्यायालय से जारी होने वाले समंस वारंट पेशी तारीख से 2 दिवस पूर्व न्यायालय में वापस होना सुनिश्चित करें । शासकीय कर्मचारियों को जारी होने वाले समस वारंट उनके दिए गए पते पर जाकर किया जाए ।मीटिंग में समन वारंट तामिली के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप येरेवार सहित जिले के सभी थाना चौकी से समन वारंट तामीली का कार्य देख रहे कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button