National

Redmi के 5G फोन पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर में 19 हजार रुपये तक का फायदा

20 हजार रुपये की रेंज मे नया स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो Redmi K50i 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। अमेजन इंडिया पर यह फोन 12 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। फोन की MRP 31,999 रुपये है। इस पर पहले से ही 7 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। छूट के बाद इसकी कीमत 24,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा कंपनी फोन पर 7 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। अगर आप फोन खरीदने के लिए SBI कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 4 हजार रुपये का और डिस्काउंट मिलेगा। इन सबके साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 12 हजार रुपये का हो जाता है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 19 हजार रुपये तक का भी फायदो हो सकता है। 

Redmi K50i के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 650 निट्स का है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इसमें HDR10 और डॉल्बी विजन सपोर्ट भी दिया गया है। रेडमी का यह 5G फोन 8जीबी तक की LPDDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीम कैमरे लगे हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 5080mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। 

Related Articles

Back to top button