Chhattisgarh
KORBA : विधायक जयसिंह अग्रवाल ने जनता को रंग पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी….

कोरबा, 07 मार्च I छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री एवं कोरबा शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने जनता को रंग पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री अग्रवाल ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा है कि रंगों का यह त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति में सामाजिक समरसता और सद्भावना का पर्व है होलिका दहन वास्तव में मानव समाज से हर प्रकार की बुराई को नष्ट करने और अच्छाई की विजय का प्रतीक है श्री अग्रवाल ने इस मौके पर सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश व कोरबा में शांति और खुशहाली की कामना की है तथा प्राकृतिक रंगों, हर्बल गुलाल के साथ त्यौहार मनाने पानी की बचत करने और होलिका दहन में हमारे पूर्वजों की विरासत हरियाली को बचाए रखने अपील किया है।
Follow Us