टेबल टेनिस प्रतियोगिता : जूनियर अंडर-17 में रामजी कुमार तथा सुष्मिता सोम विजेता बने
रायपुर, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा 18 से 21 अक्टूबर तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 20वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 में जूनियर (अंडर-17) तथा कैडेट (अंडर-13) बालक एवं बालिका एकल वर्ग शुक्रवार को सम्पन्न हुयी। जूनियर (अंडर-17) बालक वर्ग के फाइनल मैच में रामजी कुमार (रायपुर) विजेता व विशाल डेकाटे (रायपुर) उपविजेता रहे। वहीं जूनियर (अंडर-17) बालिका वर्ग में सुष्मिता सोम (बिलासपुर) विजेता व
अदिति खूंटिया (बिलासपुर) उपविजेता रहीं।
कैडेट (अंडर-13) बालक वर्ग में के फाइनल मैच में नैतिक अग्रवाल (रायपुर) विजेता व श्रेष्ठ मिश्रा (रायपुर) उपविजेता रहे। कैडेट (अंडर-13) बालिका वर्ग में सूची वर्मा (दुर्ग) विजेता व अनन्या गोटेकर (राजनांदगांव) उपविजेता रही।
उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय रायपुर के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक ठाकुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी ने किया तथा विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष हरजीत सिंग हुरा एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी दीपक परमार थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े, मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव विमल नायर ने किया।
