Chhattisgarh

KORBA : राजीव युवा मितान क्लब 39 A और B द्वारा किया गया खेलकूद आयोजन

कोरबा,17 अक्टूबर। आज वार्ड क्रमाक 39 में राजीव युवा मितान कल्ब A के अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं कल्ब B के अध्यक्ष हेमलता कवर के नेतृत्व में खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में पंचराम आदित्य संयुक्त जिला महामंत्री उपस्थित थे।सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया सभी उपस्थित वार्डवासी एव अन्य लोगों ने खेलकूद का आनंद उठाया।राजीव मितान कल्ब राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं।

इस आयोजन में राजीव युवा मितान क्लब के सभी पधाधिकारी एवं सदस्यों,बॉय्स एवं प्राइमरी स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button