Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नवविवाहिता की लाश सेप्टिक टैंक में मिली, ससुराल पक्ष हिरासत में

कवर्धा, 12 दिसंबर । जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता कामिनी निषाद की लाश उसके ही घर के सेप्टिक टैंक में मिली है। घर में तेज बदबू आने पर परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद खोजबीन की गई और सेप्टिक टैंक से शव बरामद हुआ।

कामिनी ने करीब 6 महीने पहले बांधाटोला निवासी भोजराज पटेल से प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि शादी के लगभग 2 महीने बाद से ही वह लापता थी, लेकिन इस दौरान ससुराल पक्ष ने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। ग्रामीणों का आरोप है कि कामिनी की हत्या में उसके ससुर जहर पटेल का हाथ हो सकता है।

सूचना मिलने पर सहसपुर लोहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका मजबूत मानी जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है।

Related Articles

Back to top button