हॉस्पिटल के नाम पर 26 लाख की ठगी!: राजस्थान के युवक ने दो लोगों को लगाया चूना, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

[ad_1]
छिंदवाड़ा31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लाखों का अस्पताल कम दामों में दिलाने और उसे फिर दोगुने दामों में बेचने का लालच देकर एक साथी ठगने छिंदवाड़ा के 2 लोगों को लाखों रुपए से ठग लिया और भाग गया जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। राजस्थान के एक ठग ने स्वयं को डॉक्टर बताकर दो लोगों को अपने झांसे में लेकर 26 लाख की चपत लगा दी।
ठग ने पीड़ितों को जबलपुर में हॉस्पिटल खरीदने का झांसा देकर फंसाया था। लगभग डेढ़ साल से रुपए के लिए भटक रहे पीड़ितों ने कोतवाली में ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर के बोरूदा निवासी सुरेश पिता चंपालाल शर्मा लगभग डेढ़ साल पहले पाटनी पेट्रोल पंप के समीप स्थित कोंटा आई केयर हॉस्पिटल में काम करता था।
इस दौरान वह परासिया रोड स्थित पूजा होटल में रूम लेकर रह रहा था। होटल में काम करने वाले जैतपुर निवासी प्रमोद सूर्यवंशी और पठरानाई निवासी निरंजन सूर्यवंशी को सुरेश शर्मा ने अपने झांसे में लिया। स्वयं को डॉक्टर बताने वाले सुरेश शर्मा ने दोनों पीड़ितों को पार्टनरशिप में जबलपुर के एक हॉस्पिटल को 40 लाख रुपए में खरीदने का ऑफर दिया।
सुरेश ने दावा किया कि छह माह में हॉस्पिटल 90 लाख रुपए में बिक जाएगा। परिजन, रिश्तेदारों से उधारी लेने के अलावा एफडी तोड़कर व प्लाट गिरवी रखकर अलग- अलग समय में प्रमोद ने 21 लाख 80 हजार 49 रुपए और निरंजन सूर्यवंशी ने 4 लाख 36 हजार रुपए सुरेश को दे दिए। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश शर्मा के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया है।
Source link