Chhattisgarh

11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम का आयोजन भिलाई के पायनियर स्मारक में 21 जून को होगा(थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य)

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन सूर्या फाउंडेशन के मार्गदर्शन में मोरारजी देसाई योग अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से 11वीं विश्व योग दिवस का आयोजन भिलाई हृदय स्थल सिविक सेंटर स्थित पायनियर स्मारक परिसर में 21 जून को आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर सांसद विधायक,महापौर, पार्षद एवं भिलाई इस्पात केंद्र के अधिकारी खिलाड़ी एनसीसी के कैडेट्स बीएसएफ, एस. एस. बी.के जवान एवं महाविद्यालय विद्यालय के विद्यार्थी सामाजिक संस्थाओं के योग प्रेमी मा योग उत्सव में शामिल होंगे ।


आज सुबह सांसद निवास सेक्टर 5 में 21 जून विश्व योग दिवस के लिए बनाया गया पोस्टर का विमोचन माननीय श्री विजय बघेल जी ने किया।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन के संयोजक इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष योग संगम- के माध्यम से थीम “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा किसी आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव पांडे जी से सहयोग के लिए आयोजन समिति के सदस्यों ने जाकर भेंट की।


आयोजन समिति ने समस्त शहर वासीयो से अधिक से अधिक संख्या में योग महोत्सव में आकर सामूहिक योग करने की अपील की है आयुष मंत्रालय द्वारा सभी योग साधकों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
योग महोत्सव के सफल बनाने के लिए संयोजक मनोज ठाकरे योग आचार्य श्रीमती ममता साहू, किशोर कनोजे प्रशांत क्षीरसागर आदित्य टंडन आशीष गोरहा अमरनाथ शर्मा जी का सहयोग मिल रहा है।

मनोज ठाकरे
स्टेट कन्वीनर इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ आयुष मंत्रालय भारत सरकार

Related Articles

Back to top button