भोपाल नगर निगम में जोन प्रभारी बदले: 21 जोन में जोनल-स्वास्थ्य अधिकारी इधर से उधर; कुछ में पुराने ही रिपीट

[ad_1]

भोपाल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल में नई ‘शहर सरकार’ के काबिज होने के करीब ढाई महीने बाद सोमवार को सभी 21 जोनल और स्वास्थ्य अधिकारी बदल दिए गए। कुछ में पुराने चेहरे ही रिपीट किए गए, जबकि बाकी में इधर से उधर किया गया। दो जोन बढ़ने से इनमें भी पदस्थापना की गई है।

नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए। इससे कुछ के अधिकारियों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि वे मनपंसद जोन में जाना चाहते थे। वहीं, कुछ को हटाकर उनकी जगह नए अधिकारी को पदस्थ किया गया है।

दो जोन बढ़ने से अधिकारी भी बढ़े
पिछली परिषद में कुल 19 जोन थे, लेकिन इस परिषद में दो नए जोन का गठन किया गया है। ऐसे में जोनल और स्वास्थ्य को मिलाकर कुल 4 नए अधिकारियों की नियुक्ति ज्यादा की गई है। इससे वे अधिकारी जो निगम के दूसरे काम देख रहे थे, उन्हें फिल्ड में जाने का फिर मौका मिला है।

इन जोन में ये जोनल अधिकारी

इन जोन में ये स्वास्थ्य अधिकारी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button