Chhattisgarh

KORBA: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल करेंगे तहसील कार्यालय दीपका का शुभारंभ


तहसील लोकार्पण कार्यक्रम 17 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से होगा आयोजित

कोरबा 16 अक्टूबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 17 अक्टूबर को तहसील कार्यालय दीपका का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से तहसील कार्यालय दीपका में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पुरुषोत्तम कंवर उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री दर्जा) एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र कटघोरा, मोहितराम केरकेट्टा उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण एवं विधायक विधान सभा क्षेत्र पाली-तानाखार, श्रीमती शिवकला कंवर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा, श्रीमती संतोषी दीवान अध्यक्ष नगर पालिका दीपका भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button