Chhattisgarh

KORBA : महिला ने रास्ता रुकवाया फिर जो अंजाम दिया….पढ़े पूरी बात


कोरबा,12 सितम्बर (वेदांत समाचार)। कल देर रात घर लौट रहे 3 लोगों से ग्राम भुलसीडीह मार्ग में रास्ता रोक कर मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात में शामिल महिला सहित उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत शक्ति नगर गेवरा कालोनी के एमक्यू-77 का निवासी जितेंद्र कुमार वैष्णव पिता विमल दास बैरागी 38 वर्ष 9 सितंबर को ग्राम भुलसीडीह में दवाई लेने गया था।

अपने दोस्त सुरेन्द्र राठौर के मोटरसायकल क्र. सीजी-12 बीजी 2228 पर सवार होकर जितेन्द्र और एक अन्य साथी कांति प्रसाद पांडेय दवा लेने गए थे। रात करीब 10.30 बजे वापसी के समय ये तीनों भुलसीडीह हाउसिंग बोर्ड के पहले पाइपलाइन पुलिया के पास पहुंचे थे कि रास्ते में एक महिला ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। जैसे ही इन्होंने बाइक रोकी, उसी समय दो व्यक्ति डंडा लेकर पहुंचे और पीछे बैठे कांति प्रसाद को पीटने लगे। उसका मोबाइल छीन लिए और जितेन्द्र कुमार के पैंट के जेब में रखे 5 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व सुरेंद्र के पास से 1 हजार रुपए लूट लिए। सुरेन्द्र और जितेन्द्र किसी तरह से वहां से भागे जबकि कांति प्रसाद वहीं छूट गया था।

मारपीट और लूटपाट करने वाले आपस में नाम जसराम अगरिया, राधेलाल मंझवार तथा सुशीला अगरिया बुला रहे थे और केरकेट्टा बाड़ी भुलसीडीह में रहने की बात भी कर रहे थे। मामले में रजगामार चौकी पुलिस ने जितेन्द्र कुमार वैष्णव की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध 34, 394 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ की गई। इस मामले में रजगामार पुलिस ने एक आरोपी राधेलाल मंझवार पिता शनिराम 22 वर्ष निवासी ग्राम कोई रजगामार को गिरफ्तार कर 6 हजार रुपए नगद, एटीएम व आधार कार्ड तथा बांस का डंडा बरामद किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, आरक्षक पंचूराम सिदार, टंकेश पटेल, राजू लहरे, बृजेश तंवर व सैनिक देवराज सोनी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button