महिला को लगा 1.25 लाख के बिजली बिल का करंट: गुना में महिला बोली- 3 हजार की मजदूरी में इतना बिल कैसे भरे; माफ करने की मांग

[ad_1]
गुनाएक घंटा पहले
महिला ने जनसुनवाई में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है।
गुना की एक महिला का एक लाख 25 हजार रुपये बिजली बिल आया है। उसने कई वर्षों से बिल जमा नहीं किया तो अब वह बढ़कर सवा लाख हो गया। महिला ने बताया कि 3 हजार की नौकरी में इतना बिल कैसी भरे। पिछले 10 दिन से उसका कनेक्शन कटा हुआ है। महिला ने मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचकर शिकायत की है। उसने बिल माफ करने की गुहार लगाई है।
शहर के नई सड़क स्थित कोरी मोहल्ला निवासी उषा कोरी ने बताया कि वह एक अत्यंत निर्धन एवं विधवा महिला है। उसके पति का निधन 15 वर्ष पूर्व हो गया है। इसके बाद परिवार (स्वयं एवं तीन बच्चों ) के भरण पोषण का भी संकट खड़ा हो गया था। वह किसी तरह मजदूरी (झाडू-पोंछा) कर अपने व अपने बच्चों का भरण पोषण कर जीवन यापन करती है। उसके घर में न ही कोई अत्यधिक उपकरण है और न ही कोईअति प्रभार बिजली खपत है। पूर्व में उसका बिजली का बिल इंदिरा गांधी ग्रह ज्योति योजना के अनुसार प्रतिमाह 100 रुपए के हिसाब से आता था जिसका नियमित भुगतान वह करती थी। बाद में बिल ज्यादा आने लगा।
उसने बताया कि लंबे समय से वह बिजली बिल जमा नहीं कर पाई। इससे उसके बिल की राशि बढ़ गयी है। अगस्त महीने का उसका बिजली बिल 1.24 लाख रुपये का आया है। बिल जमा न करने पर 10 दिन पहले उसका कनेक्शन काट दिया गया। अब पूरा परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है। उषा नेबताया की अंधेरे के कारण उसके बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। वह इतनी कम मजदूरी में इतना भारी-भरकम बिल कैसे जमा करे। उसके पास इतने पैसे ही नहीं हैं। मंगलवार को उसने जनसुनवाई में आवेदन देकर बिजली बिल माफ करने की मांग की है।
Source link