गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दतिया दौरा: कहा- 15 वर्ष में दतिया का हुआ ऐतिहासिक विकास, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का हुआ विस्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Said Historical Development Of Datia In 15 Years, Expansion Of Facilities Like Drinking Water, Electricity, Health
दतिया6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व सभी क्षेत्रों में समस्याएं थी। लेकिन दतिया का आज सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास हुआ है। क्षेत्र में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का विस्तार होने के साथ क्षेत्रवासियों को इन समस्याओं से निजात मिली है। वहीं क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने के कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुविधा पहले से बेहतर हो गई है।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में ग्राम बड़ौनकलां में आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मौके पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का हितग्राहियों को हितलाभ का भी वितरण किया। शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि 15 वर्ष पूर्व क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा था, लेकिन आज सभी क्षेत्रों में समस्याओं के निराकरण होने के साथ लोगों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो रही है।
उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व क्षेत्र में कभी-कभी बिजली आती थी। लेकिन अब कभी-कभी बिजली जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पेयजल, शिक्षा के क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी ऐतिहासिक कार्य किए गए है। सड़कों के मामले में क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर लोगों का आवागमन सुगम बनाया है। अब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से आ जा रहे है।
किसानों के हित में ई-तहसील और किसान एप की व्यवस्था की है। जिस को लेकर किसानों को अपने नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिकाओं के लिए पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे है। बल्कि किसान एप का उपयोग कर घर बैठे अपने मोबाइल पर जानकारी हासिल कर रहा है।
दतिया सभी क्षेत्रों में छू रहा ऊंचाई
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया अब सभी क्षेत्रों में ऊंचाई छू रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में जिले के बड़ौनी ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में नम्बर वन स्थान प्राप्त किया है। नशा मुक्ति के मामले में और कुपोषण मुक्ति में दतिया ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मां पीताम्बरा की जयंती और दतिया गौरव दिवस 4 मई का आयोजन भी ऐतिहासिक रहा। जिसमें पांच लाख लोगों ने भाग लिया। इसी प्रकार दतिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा भी यादगार रहीं।
Source link