Chhattisgarh

KORBA : बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए दो अपचारी बालक,विभाग में मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में

कोरबा, 26 जून I कोरबा के रिस्दी चौक पर संचालित बाल संप्रेक्षण गृह से दो अपचार बालक फरार हो गए है। ड्युटी पर तैनात नगर सेना के जवानों को चकमा देकर दोनों फरार हो गए हैं। इस मामले में जवानों की लापरवाही सामने आई है। अपचारी बालकों के भागने के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है। मारपीट और चोरी के मामले में दो अपचार बालक बाल संप्रेक्षण गृह में थे,जो नवागढ़ और बलौदाबाजार के निवासी है। घटना की जानकारी सीविल लाईन पुलिस को दे दी गई है वहीं महिला और बाल विकास के के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। एएसपी नेहा वर्मा ने बताया,कि संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button