आपस में झगड़ा ग्वालियर वन वृत्त और वन मंडल स्‍टाफ: गेमरेंज तिघरा के रेंजर पर वनरक्षक ने किया हमला, कॉलर पकड़कर खींचा

[ad_1]

ग्वालियर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वन विभाग के अफसरों की सुस्ती के चलते ग्वालियर वन वृत्त और वन मंडल में स्टाफ के बीच आपसी झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। गत दिवस श्योपुर वन मंडल में अवैध कटाई रोकने के मामले में निलंबित चल रहे वनपाल ने अपने रेंजर को गोली मार दी। रेंजर का इलाज ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अभी यह मामला सुलझा भी नहीं था कि ग्वालियर वन मंडल की गेम रेंज तिघरा के रेंजर सुखदेव शर्मा के ऊपर वनरक्षक रामकुमार शर्मा ने हमला कर दिया। रेंजर को वाहन से कॉलर खींचकर उतारकर लिया। इसकी शिकायत रेंजर ने वन मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से की है।

वन गश्ती के दौरान हमला
रेंजर ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि गत दिवस वनचौकी बीलपुरा, गेम रेंज तिघरा की सब रेंज तिघरा की टीम के साथ 3 नवंबर को गश्ती की जा रही थी। तभी वनचौकी लखनपुरा में पदस्थ वनरक्षक रामकुमार शर्मा ने अभद्रता करना शुरू की। रेंजर वाहन क्रमांक एमपी07 सीबी 8011 में बैठे हुए थे। उसी वक्त रामकुमार ने कॉलर पकड़कर बाहर खींच लिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि वनरक्षक शराब के नशे में था। उन्होंने डीएफओ को वनरक्षक को निलंबित करने की बात भी कही है। यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी रोहित भदौरिया ने बताया कि निलंबित फॉरेस्ट गार्ड के खिलाफ रेंजर की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

वनरक्षक को निलंबित कर दिया है
वन विभाग में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेंजर सुखदेव शर्मा के साथ घटित हुई घटना में वनरक्षक रामकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। -ब्रिजेंद्र श्रीवास्तव, डीएफओ

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button