Chhattisgarh
KORBA : प्रीति साहू ने कोरबा जिले का बढ़ाया मान
कोरबा ,15 अक्टूबर। बरमपुर दुरपा निवासी प्रीती साहू 6 से 12 अक्टूबर भिलाई में आयोजित देशराग राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रीति साहू ने ओपन वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता नृत्य धाम कला समिति के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें कई राज्यों से लगभग 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे प्रीति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रीति ने इसके अलावा आगरा नेशनल कॉम्पटीशन व बिलासपुर नेशनल कॉम्पटीशन में भी हिस्सा ले चुकी है । प्रीति पिछले 3 वर्षों से नृत्य गुरु मोरध्वज वैष्णव जी से नृत्य की शिक्षा ले रही है। उनके पिता ऋषि साहू एवं माता राधा साहू है। इनके इस उपलब्धि से इनके पूरे साहू समाज में खुशी की लहर छाई हुई है ।सभी ने प्रीति को शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं।

Follow Us