Chhattisgarh

नगरसेना व अग्निशमन का हुआ वार्षिक निरीक्षण

सूरजपुर ,22सितम्बर। जिला सेनानी एवं जिला अग्निसमन अधिकारी एस. एन. बोडवनकर ने गुरूवार को नगर सेना लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान परेड की सलामी लेने के साथ ही परेड का निरीक्षण भी किया जिला सेनानी ने नगर सेना लाइन एवं फायर स्टेशन के विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप निरीक्षक राकेश पाण्डेय के द्वारा परेड का संचालन किया गया इस दौरान परेड मार्च पास्ट भी कराया गया परेड में अच्छी वेेशभूषा एवं परेड करने वाले कर्मचारियों को इनाम प्रशंसा हेतु अनुसंशित किया गया। परेड में उपस्थित अग्निशमन सेवा प्रभारी विकाश शुक्ला अपने दल बल टिम के साथ परेड में हिस्सा लिये जिला सेनानी ने उपस्थित कर्मचारियों का सम्मेलन लिया कर्मचारीयों को प्रतिदिन ड्यूटी के साथ-साथ प्रतिदिन व्यायाम खेल से शाररिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के गुण भी बताये।

इस सम्मेलन में मेजर गोपाल प्रसाद, बिरबल गुप्ता, मो. इजराईल, सचेन्द्र दुबे, अलिअकबर, पुनम सोरी, सिंन्ता अन्दोला, अमृता सिंह, छक्केलाल राजवाडे़, राजेश खेस, राहुल साहू, उमेश जायसवाल, बृजबीहारी गुप्ता, अजय बरवा, बिरेन्द्र साहू, एवं समस्त नगर सेना के महिला एवं पुरूष बल उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button