Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ पुलिस को किया गौरान्वित : जिले की महिला प्र.आर. अंजू सिंह द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 69 किग्रा वर्ग में 340 किग्रा पावरलिफ्ट कर बनी गोल्ड मेडल विजेता

राजनांदगांव, 02 दिसम्बर । दिनांक 14.11.2022 से 20.11.2022 तक पुणे (महारष्ट्र) में आयोजित 71वां ऑल इंडिया पुलिस गेम मीट आयोजीत था जिसमें राजनांदगांव पुलिस विभाग की महिला प्रधान आरक्षक क्र-760 अंजू सिंह महिला प्रकोष्ठ/रक्षित केन्द्र राजनांदगांव द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रधिनिधित्व कर रही थी, अंजू सिंह द्वारा 69 किलो ग्राम केटीगिरी में 340 कि.ग्रा. पावरलिफ्टिंग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पद्क विजेता रही।

दिनांक 30.11.2022 को छत्तीसगढ़ वापस आने पर डी.जी.पी. छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा द्वारा अंजू सिंह को बधाई एवं शुभकामना दी गई उसके बाद आज गोल्ड मेडल जीत कर वापस अपने यूनिट राजनांदगांव आने पर एवं छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अंजू सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले एवं प्रभारी महिला प्रकोष्ट राजनांदगांव सउनि. नंदनी ठाकुर उपस्थ्ति रहें।

Related Articles

Back to top button