Chhattisgarh

KORBA : दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, पति – पत्नी और दो बच्चों की हुई मौत….

कोरबा,10 मई । सड़क हादसों में 15 महीने के दौरान 600 मौत हुई। सबसे बड़ा सवाल आखिर ये किसकी लापरवाही से मरे? तुरंत जेहन में आता है कि किसी दूसरे वाहन के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। लेकिन यह जवाब गलत है। गाड़ी में बैठे थे उसी ड्राइवर की लापरवाही से जान गंवाई या फिर खुद चला रहे लोग अपनी ही लापरवाही का शिकार हुए। ऐसे में इसांनी लापरवाहियों हुई मौतों में आत्महत्या या हत्या का आरोप लगना लाजिमी है।

कार और ट्रक के बीच जबरजस्त भिड़ंत हो गई

ताज मामला मोरगा चौकी अंतर्गत कार और ट्रक के बीच जबरजस्त भिड़ंत हो गई है जिसमें कार में बैठे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।कार में पति पत्नी और दो बच्चे सवार थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज कुमार तिर्की अम्बिकापुर निवासी जगदलपुर में सरकारी विभाग में पदस्थ थे. घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। इस खबर पर अपडेट जारी है।

Related Articles

Back to top button