आधी रात को आदर्श कॉलोनी में हुई लूट!: आलीशान बंगला और पद के चक्कर में चकमा खा गए लुटेरे, 1500 की नगदी सहित 20 हजार लूट ले गए

[ad_1]

छिंदवाड़ा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित आदर्श नगर में बीती रात अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया जिसमें उन्होंने परिवार के मुखिया को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत के बाद देहात थाना प्रभारी मंयक उईके ने जांच के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

CSP प्रियंका पांडे मुताबिक यह वारदात जिपं के रिटायर्ड सीईओ नवल किशोर साहू के यहां घटित हुई। आदर्श नगर में रहने वाले 64 वर्षीय नवलकिशोर पिता रामकिशोर साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो यहां अपनी पत्नी श्रीमति बीना और बेटी शैलजा साहू के साथ रहते हैं।

रविवार की रात परिवार के तीनों सदस्य सो गए थे, तभी रात तीन बजे के आसपास अज्ञात नकाबपोश उनके घर में घुसे और कट्टे के दम पर उन्हें धमकाकर रजाई के अंदर दबे रहने कहा, इसके बाद वे उनकी पत्नी-बेटी के कमरे में गए और उन्हें भी धमकाकर शांत रहने कहा और घर की पांच अलमारियों में से दो सोने की अंगूठी, दो सोने के कान के कुंडल सहित करीब पन्द्रह हजार रुपए नगदी लूटकर भाग निकले।

आरोपियों के जाने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 392 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button