कलेक्टर ने फसलों का जायजा लिया: किसान बाेले- सड़क बनाते समय क्राॅसिंग नहीं बनाई, इसलिए खेताें में भर रहा पानी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Farmer Belle The Crossing Was Not Made While Making The Road, So The Water Is Filling In The Fields

श्याेपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा शु्क्रवार काे बड़ाैदा तहसील के दाे गांव का भ्रमण कर फसल क्षति का अांकलन किया। साथ ही किसानाें ने चर्चा की अाैर उनकाे जिन किसानाें के खेताें में नुकसान हुअा है, उसका मुअावजा नुकसान पत्रक अनुसार सभी काे दिया जाएगा। कलेक्टर काे तलावदा के ग्रामीणाें ने बताया कि सीसी सड़क ताे बना दी गई है, लेकिन उनके नीचे पाइप अादि नहीं डाले गए हैं, जिससे जहां से वर्षाें से पानी की निकासी हुअा करती थी, वह बंद हाे गई है अाैए एेसे हालात की वजह से भी कुछ खेताें में नुकसान हुअा है।

इसपर कलेक्टर शिवम वर्मा ने ग्रामीणाें काे अाश्वासन दिया कि अारईएस से बात करके समस्या का समाधान कराया जाएगा। कलेक्टर के लाड़पुरा पहुंचने पर ग्रामीणाें ने बताया कि यहां अावदा नहर का पानी फ्लाे से अाता है, उससे खेताें में बहुत पानी भर जाता है, यदि इसका कुछ समाधान हाे सके ताे कराया जाए। कलेक्टर द्वारा लाडपुरा में किसान हर्षदीप सिंह, राजपाल सिंह, नवजोत सिंह आदि किसानों के धान के खेतो में जलभराव के कारण प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया गया। इसी प्रकार ग्राम तलावडा में किसान गुरूपाल सिंह सहित अन्य किसानों के खेतो में पहुंचकर प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button