कोयला चट्टान धसकने से युवक की मौत: परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना, कंपनी ने नौकरी व मुआवजा का दिया आश्वासन

[ad_1]

अनूपपुर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कुरजा उप क्षेत्र में बुधवार की दोपहर कोयला खदान में रूफ बोल्टिंग के दौरान कोयला चट्टान के दरकने से उसकी चपेट में ठेका कंपनी का कर्मचारी आ गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा व नौकरी की मांग की थी।

इसके बाद मौके पर ठेका कंपनी के अधिकारी व पुलिस बल पहुंचे। जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल मैनेजर सुभोब्रता भट्टाचार्य ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि नरेंद्र सिंह की खदान में काम करने के दौरान हादसे में मृत्यु हो गई थी। उन्हें शासकीय नियमों का आधार पर मुआवजा राशि व रोजगार दिया जाएगा।

बता दें कि जेएमएस कंपनी के कर्मचारी नरेंद्र सिंह 38 वर्ष निवासी ग्राम शिकारपुर बुधवार की सुबह प्रथम पल्ली कि ड्यूटी में खदान के भीतर गया हुआ था। जहां सुबह लगभग 11 बजे रूफ बोल्टिंग के दौरान खदान का चट्टान दरक गया और कर्मचारी के ऊपर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के लिए खेरवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button