जनसेवा अभियान: 40 दिन में 940 शिविर हुए, 1.60 लाख आवेदन आए

[ad_1]

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
31 अक्टूूबर तक चलना है अभियान, 4 दिन में करना है शेष निराकरण - Dainik Bhaskar

31 अक्टूूबर तक चलना है अभियान, 4 दिन में करना है शेष निराकरण

17 सितम्बर से शुरू हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में पिछले 40 दिन में जिले भर में 940 शिविर आयोजित किए गए। इनमें कुल 1 लाख 60 हजार 315 लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। इनमें से 23 हजार 193 आवेदन निरस्त हो गए और 19 हजार 29 आवेदन निराकरण के लिए अभी भी लंबित हैं। जिनका निराकरण अधिकारियों को 31 अक्टूबर के पहले करना है।

कलेक्टर ने सभी आवेदनों का निराकरण 27 अक्टूबर तक करने के निर्देश दिए थे लेकिन गुरुवार दोपहर तक जिले में 19 हजार आवेदन लंबित रहे जिनका निराकरण कलेक्टर द्वारा तय की गई समय-सीमा में नहीं हो पाया। इनमें सबसे ज्यादा 15 हजार 643 आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में लंबित हैं। अब इनका निराकरण करने के लिए अधिकारियों के पास चार दिन का समय और शेष है।

शहरी क्षेत्र : कर्रापुर, बांदरी, शाहगढ़ और बंडा में 100 प्रतिशत निराकरण : शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में तीन गुना आवेदन कम आए। 40 दिन में शहरी क्षेत्र में 178 शिविर आयोजित किए गए। इनमें कुल 31 हजार 734 आवेदन आए। इनमें से 25 हजार 888 आवेदन का निराकरण हो चुका है।

2 हजार 750 आवेदन लंबित हैं और 3 हजार 85 आवेदन निरस्त हो गए। शहरी क्षेत्र में 91.30 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण हो चुका है। कर्रापुर, बांदरी, शाहगढ़ और बंडा शहरी क्षेत्र में 100 प्रतिशत आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं।

ग्रामीण क्षेत्र : सबसे ज्यादा 20 हजार आवेदन हुए निरस्त : जिले के 11 ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 40 दिन में कुल 762 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 1 लाख 28 हजार 581 आवेदन आए। इनमें से 92 हजार 205 आवेदनों का निराकरण हो चुका है और 15 हजार 643 आवेदन लंबित हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा 20 हजार 108 आवेदन अस्वीकृत किए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button