Chhattisgarh

KORBA जिला पंचायत सदस्य सावित्री अजय कंवर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुई शामिल

0 सावित्री अजय कँवर क्षेत्र में 11 हजार पौधे रोपण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए पौधरोपण हेतु किया प्रेरित

0 रेनफेड एरिया डेवेलपमेंट कार्यक्रम के तहत लबेद में आयोजित हुआ कृषक प्रशिक्षण

कोरबा/बरपाली, 18 जून- करतला विकासखंड के लबेद ग्राम में कृषि विकास कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग कोरबा द्वारा रेनफेड एरिया एग्रीकल्चर अर्थात वर्षा आधारित कृषि वाले क्षेत्र में उन्नत कृषि कार्य करने हेतु किसानों को कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उन्नत खेती किसानी करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को धान की खेती के साथ दलहन और तिलहन की खेती तथा पशुपालन करने को प्रेरित किया गया। किसानों के पंजीयन और उनको विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया ।किसानों को जैविक खाद , वर्मी कॉम्पोस्ट के उत्पादन और उपयोग पर विशेष ध्यान देने आग्रह किया ताकि भूमि की उर्वरता शक्ति में वृद्धि हो और उत्पादकता में बढ़ोतरी हो सके।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत कोरबा सभापति(वन) सावित्री अजय कँवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई और करतला जनपद के उपाध्यक्ष , जनपद सदस्य देवी बाई राजवाड़े ,अजय कँवर , सुख सिंह पटेल तथा कृषि विभाग की सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा कँवर, प्रीति चौहान, सीमा राय कृषि विभाग, ए डी ई ओ कृषि अजय प्रसाद, ग्राम सेवक एस के पाटले,कामता प्रसाद साहू, आर के ताडिया व ग्राम के किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे जिन्हें प्रशिक्षण के साथ साथ उन्नत धान के बीज और फलदार पौधे प्रदान किये गए।

Related Articles

Back to top button