12 नवंबर से आयोजित होगा सनातन संस्कृति का महाकुंभ: राजा राहुल देव सिंह ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी, बोले- सनातन संस्कृति और संस्कार जीवन का आधार हैं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- Raja Rahul Dev Singh Gave Information In The Press Conference, Said Sanatan Culture And Rituals Are The Basis Of Life
दतिया10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दतिया में सनातन संस्कृति पर आधारित तृतीय अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु महा अधिवेशन का आयोजन 12 नवंबर से दादा महाराज पैलेस हेरिटेज गार्डन में किया जाएगा। ज्योतिष वास्तु महाधिवेशन सम्मेलन में भारतवर्ष के सभी ज्योतिष से जुड़ी विधाओं में पारंगत विद्वान अनेक समस्याओं का निराकरण सनातन ज्योतिष और वास्तु ज्ञान के आधार पर करेंगे। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अधिवेशन में ज्योतिष वास्तु महा विद्वानों के अलावा संत महात्माओं का भी समागम होगा। ज्योतिष विद्वान और संत महात्माओं की शोभायात्रा भी नगर के प्रमुख मार्गों से इस दौरान निकाली जाएगी। हेरीटेज गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए आयोजक राजा राहुल देव सिंह और राजकुमारी परिणिता राजे ने इसकी जानकारी दी है। वास्तु महा अधिवेशन मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए आयोजक राजकुमारी परिणीता राजे ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति मानव जीवन के उत्थान में सहायक है। सनातन संस्कृति हमारे संस्कार सब कुछ जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करते हैं। आधुनिक समय में हम सब अपनी पुरातन संस्कृति को भूल रहे हैं इसलिए तमाम समस्याएं उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा तभी संभव है जब हम सनातन संस्कृति मैं पूरी तरह से डूब जाते हैं और अध्यात्म की ओर कदम रखते हैं।
राजा राहुल देव सिंह ने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सनातन संस्कार हमारी संस्कृति जीवन का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष वास्तु महाधिवेशन एकदम निशुल्क रखा गया है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष विज्ञान के आधार पर तमाम समस्याओं का निराकरण आयोजन में आ रहे विद्वानों के जरिए किया जाएगा। खगोल ज्योतिष, वास्तु एवं जन्म कुंडली के विशेषज्ञ समस्याओं का निराकरण करेंगे।
सभी विधाओं में पारंगत विद्वान निर्धारित किए गए स्थानों पर उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन भव्य और विशाल होगा। अधिवेशन में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश दिल्ली राजस्थान उड़ीसा मुंबई महाराष्ट्र हरियाणा आदिप्रांतों से विद्वान आचार्य उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान ज्योतिषाचार्य पंडित हरिओम जोशी एवं पंडित कृपाराम उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान मीडिया कर्मियों का सह भोज कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
Source link