Chhattisgarh

KORBA: खेत में काम करने गया लड़का परेशान हालत में लौटा तो मुंह से निकल रहा था झाग…तोड़ दिया दम


कोरबा, 19 जुलाई । जिले में 16 साल के लड़के की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई। लड़का अपने भाई के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था। कुछ देर बाद तबीयत ठीक नहीं लगने पर घर लौटा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय ग्रामीणो के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि सांप के डसने से लड़के की मौत हुई है। मामला करतला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोई निवासी 16 वर्षीय रामदीश कंवर अपने बड़े भाई जगदीश कंवर के साथ खेत में काम करने गया था। कुछ देर बाद उसे तबीयत ठीक महसूस नहीं हुई तो वह घर लौट आया, लेकिन पहुंचते-पहुंचते उसके मुंह से झाग बहने लगा। यह देखकर परिजनों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल किया। एंबुलेंस आने पर उसे अस्पताल ले गए, पर जान नहीं बचाई जा सकी।


फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामदीश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा आठवीं की पढ़ाई कर रहा था। चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button