Chhattisgarh

KORBA : केएन कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस, देश की स्वतंत्रता और प्रतिष्ठा अक्षुण रखने का लिया गया संकल्प


0.प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने संविधान के निर्माताओं को नमन कर संविधान स्थापना दिवस के महत्व पर रखे विचार


कोरबा,26नवंबर। कमला नेहरू महाविद्यालय में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के नेतृत्व में सभी ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। कॉलेज के प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए. तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए एक स्वर में संकल्प धारण किया।


कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने संविधान के निर्माताओं को नमन किया एवं संविधान स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने वक्तव्य में संविधान को देश का हृदय बताया साथ ही उन्होंने संविधान में लिखित प्रस्तावना के माध्यम से भी सभी को अवगत कराया एवं संविधान के निमार्ताओं के बलिदानों को याद किया। उन्होंने आज के युवाओं से आह्वान किया कि समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने के लिए हम सब को एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ लड़ना होगा।

Related Articles

Back to top button